लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी डांडु पथ से अवैध बालू परिवहन (Illegal Sand Transport) करते छह ट्रैक्टर को अंचलाधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को सेन्हा थाना पुलिस जब्त किया गया।
अंचलाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान (Dhananjay Kumar Paswan) ने शस्त्र बल के सहयोग से आधा दर्जन ट्रैक्टर को अवैध बालू परिवहन करते हुए जब्त कर थाना लाया । जब्त सभी वाहन के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई किया जाएगा।
ट्रैक्टर को धर दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली
बताया जाता है कि डांडु कोयल नदी (Dandu Koel River) से देर रात अवैध बालू उठाव की सूचना अंचलाधिकारी विजय कुमार एवं थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को प्राप्त हुआ था।
इसके आलोक में तत्काल छापेमारी टीम गठित कर क्षेत्र में गुप्त रूप से छापेमारी किया गया। उसी दौरान अवैध बालू (Illegal Sand) लदे छह ट्रैक्टर को धर दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली ।