धनबाद: पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत पंडुवा गांव के भोला मोड़ के पास शुक्रवार को जिला खान निरीक्षक सुनील कुमार तथा स्थानीय पुलिस ने अवैध पत्थर चिप्स लदे पांच ट्रक और बालू लदे तीन ट्रैक्टर वाहन को जब्त किया है।
जिला खान निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मामले में प्रथमिक दर्ज की जाएगी।
कुल आठ वाहनों को जब्त किया गया है। मौके से एक ट्रक का चालक तथा दो ट्रैक्टर वाहन के चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। हालांकि एक ट्रैक्टर वाहन का चालक और चार ट्रक के चालक भागने में सफल रहे।