खूंटी में अवैध लकड़ी लदा ट्रक जब्त, चालक और खलासी फरार

त्वरित कार्रवाई करते हुए DFO ने वनपाल आमुस होरो के नेतृत्व में कमलेश बिंघ्यिा, शशि कुमार महतो, प्रभात पाढ़ी, अजय होरो, अनिल मांझी (Anil Manjhi) और दीपक मुंडू सहित अन्य वनरक्षियों का एक गश्ती दल का गठन किया और उक्त ट्रक को पकड़ने का निर्देश दिया

News Desk
2 Min Read

खूंटी: वन प्रमंडल पदाधिकारी (Forest Divisional Officer) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग (Forest Department) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने खूंटी थाना (Khunti Police Station) क्षेत्र के सेदबा-मारंगहादा रोड पर जानु पीड़ी गांव के समीप रविवार कों देर रात अवैध साल बोटा लदे ट्रक को पकड़ लिया।

LP ट्रक पर 76 पीस साल का बोटा लदा पाया गया

पकड़े गए LP ट्रक पर 76 पीस साल का बोटा लदा पाया गया, जिसका बाजार मूल्य दो लाख रुपये से अधिक होने का अनुमान है।

इस आशय की जानकारी देते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी कुलदीप मीणा (Kuldeep Meena) ने बताया कि उन्हें रविवार की रात लगभग दो बजे गुप्त सूचना मिली कि अवैध लकड़ियों से लदा LP ट्रक सिंहभूम की तरफ से होते हुए रांची की ओर जा रहा है।

जानुमपीड़ी गांव के पास उसे पकड़ लिया गया

त्वरित कार्रवाई करते हुए DFO ने वनपाल आमुस होरो के नेतृत्व में कमलेश बिंघ्यिा, शशि कुमार महतो, प्रभात पाढ़ी, अजय होरो, अनिल मांझी (Anil Manjhi) और दीपक मुंडू सहित अन्य वनरक्षियों का एक गश्ती दल का गठन किया और उक्त ट्रक को पकड़ने का निर्देश दिया।

गश्ती दल द्वारा गाड़ी का पीछा करते हुए जानुमपीड़ी गांव के पास उसे पकड़ लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article