हजारीबाग में महिला के खाते से 1 लाख रुपये की अवैध निकासी

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र स्थित इंडसइंड बैंक से पिंडाराकोण निवासी यशोदा देवी के खाता से 98 हजार चार सौ की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है।

इस बाबत भुक्तभोगी यशोदा देवी ने थाना में आवेदन दिया। आवेदन में भुक्तभोगी ने बताया कि उनका बरही स्थित इंडसइंड बैंक में पति के साथ एक जॉइंट खाता है।

22 फरवरी को करीब 12 बजे मोबाइल पर मैसेज आया कि दस हजार की निकासी हुई है, फिर लगातार 10 बार करके कुल 98 हजार 400 की निकासी कर ली गई।

इसकी सूचना मिलने पर वे आनन फानन बैंक मैनेजर से मिलने पहुंचे और सारी बात बैंक मैनेजर को बताया।

बैंक मैनेजर ने छानबीन करते हुए देखा कि बरही स्थित पीएनबी बैंक एटीएम से सारे पैसे की निकासी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद पीएनबी एटीएम का सीसीटीवी कैमरा जांच किया गया।

इसमें दो लड़के एटीएम से पैसे निकासी करते हुए दिख रहे हैं। इस बाबत मंगलवार को बरही थाना में मामला दर्ज करते हुए दो अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Share This Article