Latehar News: पलामू टाइगर रिजर्व के बारेसांढ़ वन क्षेत्र के दुरूप गांव से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी (Illegal Wood) जब्त की गई। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की दुरुप गांव के सफरुल अंसारी के घर में तस्करी के लिए अवैध लकड़ी रखा हुआ है।
सुचना को गंभीरता से लेते हुए वनकर्मियों ने छापामारी कर प्रजाति का 27 पीस चौखट और 38 पीस पटरा बरामद किया।
लकड़ियों की कीमत 1 लाख से अधिक
बरामद लकड़ियों की कीमत 1 लाख से अधिक बताई जा रही है। इस संबंध में आरोपी सफरूल अंसारी पर वन्य संरक्षण अधिनियम (Forest Conservation Act) और वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम (Wild Animal Protection Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। सुचना है की लकड़ी कारोबारियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।