कोडरमा: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (JHASA) राज्य इकाई के निर्णय पर कोडरमा जिले में चिकित्सकों ने रविवार देर शाम कैंडल मार्च (Candle March) निकाल कर विरोध दर्ज कराया।
उल्लेखनीय है कि चिकित्सक के दोनों संगठनों ने राज्य स्तर पर लगातार बैठकें कर चरणबद्ध आंदोलन (Step Movement) की रूपरेखा तैयार की है।
गत एक मार्च को राज्य के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सकों (Government and Private doctors) ने कार्य बहिष्कार किया था। अब 13 मार्च से राज्य के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जाएंगे।
इनकी मांगों में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट (Medical Protection Act) लागू करने, क्लीनिकल इस्टेब्लिस्मेंट एक्ट में 50 बेड से कम के अस्पताल और एकल क्लिनिक को इस एक्ट से मुक्त रखने, चिकित्सकों के साथ हुए अप्रिय घटनाओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करना शामिल हैं।
कैंडल मार्च में शामिल चिकित्सक
कैंडल मार्च में डॉ आरपी शर्मा, डॉ नरेश कुमार पंडित, डॉ रमन कुमार, डॉ राम सागर सिंह, डॉ आरके दीपक, डॉ रंजीत कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ प्रमोद वर्णवाल, डॉ विकास चंद्रा, डॉ संतोष कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ रूपेश पंडित, डॉ आर पी मिश्रा, डॉ राजेश कुमार, डॉ नीरज साहा, डॉ राजीव कान्त पांडेय, डॉ राजन, डॉ सोमेश, डॉ शरद सहित अन्य चिकित्सक (Doctor) शामिल रहे।