रांची: Chief Minister हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गुरुवार को पावन पर्व रामनवमी (Ram Navami) की अनंत बधाई दी और कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं।
रामनवमी महापर्व आपसी एकता, बंधुत्व, सौहार्द और वर्षों से चली आ रही परंपरा और संस्कृति को मजबूत बनाता है।
तपोवन मंदिर (Tapovan Temple) में भगवान श्रीराम जानकी का दर्शन कर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने जीवन में भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करें। क्योंकि, इसमें सबका कल्याण (Welfare) निहित है।
साथ ही उन्होंने प्रभु श्री राम के चरण में शीश नवाकर राज्य वासियों की उन्नति, सुख- समृद्धि, शांति और स्वस्थ जीवन (Healthy Life) के लिए आशीर्वाद लिया।
विकास पर 14 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च
मुख्यमंत्री ने यहां हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं (Devotees) को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष रामनवमी महापर्व के अवसर पर Tapovan की पवित्र भूमि को विकसित करने की घोषणा की थी।
इस वर्ष रामनवमी पर मंदिर और आसपास के क्षेत्रों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण (Beautification) कार्य शुरू हो चुका है।
अगले वर्ष रामनवमी के पावन अवसर पर यहां भगवान श्री राम जानकी के भव्य मंदिर का आप दर्शन करेंगे ।
तपोवन मंदिर परिसर (Tapovan Temple Complex) के विकास पर 14 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर और भी राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
एक प्रतीक के रूप में विकसित
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों (Places of Worship) को संरक्षित और विकसित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
Tapovan Temple परिसर और आसपास के क्षेत्र का विकास इसी कड़ी का एक अहम हिस्सा है । इस मंदिर को एक प्रतीक के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) महुआ माजी और श्रीराम जानकी तपोवन मंदिर समिति तथा श्री श्री महावीर मंडल निवारनपुर समिति के सदस्य मौजूद थे।