नई दिल्ली : देश भर के किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण खबर। उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) अगले हफ्ते से पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान जारी करेगा। IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने इसकी जानकारी दी।
IMD प्रमुख महापात्रा ने कहा कि भारत के तकनीकी डिपार्टमेंट ने विभाग के लिए अपनी पूर्वानुमान क्षमता को ब्लॉक से पंचायत स्तर तक पहुंचाना संभव बनाया है।
इस कदम का लक्ष्य पंचायत मौसम सेवा के जरिए देश के प्रत्येक गांव में कम से कम 5 किसानों को खराब मौसम से जुड़ी चेतावनी मुहैया कराना है, जिसमें अधिकतम व न्यूनतम तापमान, आर्द्रता और वायु गति जैसी जानकारियां अहम हैं। महापात्रा ने कहा कि यह सूचना अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी।
पंचायत मौसम सेवा की शुरुआत सोमवार को की जाएगी, जब आईएमडी अपनी 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए साल भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करेगा। IMD प्रमुख ने कहा, मौसम विभाग वर्तमान में कृषि से जुड़ी मौसम की जानकारी और पूर्वानुमानों को ब्लॉक स्तर पर प्रसार करने में मदद कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हर-हर मौसम, हर घर मौसम पहल के तहत देश में कहीं भी मौजूद कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर उस स्थान के मौसम संबंधी पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा, अगले सात दिनों के मौसम पूर्वानुमान जानने के लिए अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कहीं भी स्पर्श करें या स्थान का पिनकोड डालें। अधिकतम और न्यूनतम तापमान, आर्द्रता, वायु गति आदि जैसी जानकारी दी जाएगी। यह खराब मौसम की चेतावनी भी देगा।
मौसम कार्यालय वर्षा सिंचित क्षेत्रों में कृषि पर निर्भर छोटे किसानों को होने वाले नुकसान में कमी लाने को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने कहा, हम 3 करोड़ किसानों तक पहुंचे हैं और 13,300 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया है।