इंफाल: मणिपुर में बुधवार को हुए आईडी ब्लास्ट में असम राइफल्स का एक जवान शहीद हो गया।
इस धमाके में एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। यह विस्फोट राज्य के थोउबल जिला में लिलोंग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत उसोईपोकपी सांगोमसांग इलाके में दोपहर डेढ़ बजे हुआ।
इस धमाके में अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले असम राइफल्स के जवान एल वांगसू शहीद हो गए।
धमाके में त्रिपुरा निवासी एक अन्य जवान पिंकू दास गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरक्षाबलों के सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के पीछे आतंकी संगठन प्रीपाक प्रो का हाथ है।
यह विस्फोट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य के दौरे के एक दिन बाद हुआ है। उल्लेखनीय है कि राज्य में असम रायफल पर यह दूसरा बड़ा हमला उग्रवादियों ने किया है।