इंफाल : मणिपुर (Manipur) में उग्रवादियों को असम रायफल्स (Assam Rifles) द्वारा मदद की जा रही है। यही वजह है कि अब असम में पुलिस और असम राइफल्स के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है।
वहीं BJP ने भी असम राइफल्स को हटाने के लिए PM मोदी (Modi) को पत्र लिखा है। इधर मणिपुर पुलिस ने 9 असम राइफल्स (Assam Rifles) के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का आरोप है कि असम राइफल्स में उग्रवादियों को शामिल कर लिया गया है और
तीन लोगों की निर्मम हत्या
अब वे पुलिस के काम में टांग अड़ाते हैं। वहीं अब मणिपुर BJP ने भी असम राइफल्स को हटाने के लिए PM को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि विष्णुपुर के क्वाता में हिंसा भड़क (Violence Erupted) गई थी और तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
इसके बाद पुलिस ने कुकी हमलावरों (Cookie Raiders) के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने आरोप लगाया कि अभियान के दौरान असम राइफल्स ने बाधा डाली और उनके वाहनों को रोका।
पुलिस के ऑपरेशन के दौरान असम राइफल्स ने बीच में अपने वाहन खड़े क दिये। इसके बाद कुकी उग्रवादी भाग निकले और उन्हें पकड़ा नहीं जा सका। इसी मामले को लेकर पुलिस ने FIR दर्ज की है।
मणिपुर BJP ने PM को ज्ञापन सौंपा
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस और असम राइफल्स के जवान के बीच बहस का वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिसकर्मी कह रहा था कि असम राइफल्स उनके काम में बाधा डाल रही है।
वहीं जवान ने कहा कि वह केवल अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इधर असम राइफल्स के खिलाफ मणिपुर BJP ने PM को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि मणिपुर से पूरी तरह असम राइफल्स को हटा लिया जाए।
उसकी जगह किसी और बल को तैनात किया जाए क्योंकि Assam Rifles निष्पक्षता बनाने में नाकाम रही है। ज्ञापन में कहा गया कि हिंसा शुरू होने के पहले दिन से ही असम राइफल्स का रवैया गलत रहा है और यह शांति स्थापित नहीं कर पाई है।
इसके चलते जनता में भी असम राइफल्स के प्रति गुस्सा है। महिलाओं ने इंफाल (Imphal) में कई जगह पर प्रदर्शन किए और असम राइफल्स को हटाने की मांग की।
जातीय हिंसा से प्रभावित है मणिपुर
हालांकि इसके बाद तुरंत फैसला लेकर बिष्णुपुर (Bishnupur) के चेक पोस्ट से असम राइफल्स को हटा दिया गया। उधर आर्मी ने कहा कि मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) को बढ़ावा देने वाले किसी भी प्रयास को रोकने के लिए कार्रवाई में वह और असम राइफल्स दृढ़ रहेंगे।
सेना की स्पीयर कोर ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि असम राइफल्स की छवि धूमिल करने के लिए मनगढ़ंत प्रयास किए गए हैं, जो जातीय हिंसा (Ethnic Violence) प्रभावित मणिपुर में शांति बहाल करने में लगी हुई है।
तीन मई से मणिपुर में लोगों की जान बचाने और शांति बहाल करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन केंद्रीय सुरक्षा बलों, विशेष रूप से असम राइफल्स की भूमिका, इरादे पर सवाल उठाने के बार-बार और असफल प्रयास किए हैं।