नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज कहा कि खेती के क्षेत्र में बीज की बड़ी महत्ता है, ऐसे में बीज के क्षेत्र में काम करने वालों की बहुत अहम जवाबदेही होती है।
तोमर ने गुरुवार को राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) द्वारा लाभांश वितरण के अवसर पर सीड ट्रेसबिलिटी मोबाइल एप लांच किया।
इस एप के माध्यम से असली बीजों की जानकारी मिलेगी और किसान धोखाधड़ी से बच सकेंगे। कार्यक्रम में तोमर ने गुण नियंत्रण एवं डीएनए प्रयोगशाला का शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनएससी के पास भूमि का काफी बड़ा रकबा है, जिसका अधिकाधिक उपयोग किया जाना चाहिए। उपलब्ध योजनाओं के माध्यम से सफलता प्राप्त कर आगे बढ़ सकते हैं।
एनएससी कम दाम पर गुणवत्तायुक्त बीज किसानों को उपलब्ध करा रहा है। यह देश के लिए बड़ा काम है, जिसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
उन्होंने इस दिशा में प्रगति के लिए एक रोडमैप बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सीड ट्रेसबिलिटी मोबाइल एप मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला ने कहा कि कृषि की शुरुआत बीज से होती है। किसानों को वैरायटी सीड्स की सस्ते दामों में ज्यादा मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करायी जानी चाहिए।
उन्होंने एनएससी के फार्मों के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेने का सुझाव दिया।
कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि खाद्यान्न की आत्मनिर्भरता में किसानों व वैज्ञानिकों के साथ ही एनएससी का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि नई लैब व एप से किसानों को काफी लाभ होगा।