Trains Affected: झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू (Jhargram-Dhanbad-Jhargram MEMU) ट्रेन (गाड़ी संख्या 18019/18020) 27 मार्च को रद्द रहेगी। रेलवे ने यह निर्णय आद्रा रेल मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के कारण लिया है। रेलवे की ओर से इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस पर असर
ट्रेन संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस (Delhi-Puri Express) को 27 और 29 मार्च को बोकारो स्टील सिटी-पुनदाग सेक्शन के बीच 30 मिनट तक रोका जाएगा। इस दौरान ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चलेगी।
सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव
दिल्ली रेल मंडल के पातली स्टेशन पर साइडिंग कार्य के कारण धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस (Sealdah-Bikaner Express) (गाड़ी संख्या 12259) को 27 मार्च को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन अब नई दिल्ली-रोहतक-भिवानी बाइपास-हिसार-सादुलपुर होकर चलेगी।
रेल यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशनों से अपडेट प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।