इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान (Imran Khan) गिरफ्तारी के बाद कानूनी राहत (Legal Relief) पाकर अपने लाहौर (Lahore) स्थित आवास पहुंच गए हैं। उन्होंने पुलिस पर जबरन रोकने का आरोप जड़ा है।
इमरान खान को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फौरी तौर पर रिहा करने के आदेश दिया। शुक्रवार को हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत प्रदान की।
इस राहत के बाद इमरान शनिवार सुबह लाहौर के जमान पार्क स्थित अपने आवास पहुंचे। Islamabad से लाहौर तक जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।
इस्लामाबाद पुलिस ने उन्हें लाहौर न जाने देने के हर संभव प्रयास किए: खान
घर पहुंचे खान ने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस (Islamabad Police) ने उन्हें लाहौर न जाने देने के हर संभव प्रयास किए।
दरअसल, जमानत दिए जाने के बावजूद सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर खान को अदालत परिसर में रखा गया था। इमरान ने कहा कि वह जबरन हिरासत में लेने की घटना के बारे में पूरे देश को बताएंगे।
PTI के कार्यकर्ताओं ने इमरान खान का जोरदार स्वागत किया
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं ने इमरान खान (Imran Khan) का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत (Warm Welcome) किया। स्वागत करने वालों में इमरान की बहनों के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं।
सभी ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। बाद में इमरान ने एक Video संदेश में कहा कि इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक अकबर नासिर ने उन्हें इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (Islamabad High Court) में रखने की पूरी कोशिश की।
उन्होंने मुझे तीन घंटे तक बाहर नहीं निकलने दिया। ये तीन घंटे बेहद खतरनाक रहे। इमरान के मुताबिक उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General of Police) से कहा कि वह पूरे पाकिस्तान को बता देंगे कि उनका अपहरण किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें वहां से जाने दिया गया।