रांची : रांची यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) की एक छात्रा ने फैकल्टी पर मोबाइल पर अश्लील बात करने का आरोप लगाया है।
छात्रा का भाई एक अन्य के साथ मोरहाबादी स्थिति आईएमएस कैंपस पहुंचा।
फैकल्टी से पहले बात की, जो धीरे-धीरे बहस में बदल गया। इसके बाद दोनों युवकों ने फैकल्टी की पिटाई कर दी।
झारखंड कैबिनेट के फैसले, क्लिक कर जानें बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
विभाग के अन्य स्टूडेंट्स ने मारपीट कर रहे दोनों छात्रों को अलग किया।
जानकारी मिलते ही मौके पर वीसी डॉ. रमेश कुमार पांडेय, रजिस्ट्रार डॉ. मुकुंद मेहता समेत अन्य अधिकारी पहुंचे।
वीसी ने विभाग के प्रभारी डायरेक्टर समेत अन्य फैकल्टी से जानकारी ली। इस बीच लालपुर थाने की पुलिस पहुंची। एमबीए डायरेक्टर डॉ. एससी गुप्ता के कक्ष में दोनों पक्ष से मामले को लेकर पूछताछ की। बताते चलें कि लगभग दिन के 1.30 बजे की घटना है।
महीने भर से खराब हैं दर्जन भर सीसीटीवी
आईएमएस में दर्जन भर से अधिक सीसीटीवी लगे हुए हैं।
भाई आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन साझा करने पर क्या कहा- अपारशक्ति ने
एक माह से अधिक समय से खराब पड़े हैं। इस कारण आईएमएस कैंपस में मंगलवार को मारपीट की घटना रिकाॅर्ड नहीं हो सकी।
विभाग का कहना है कि सीसीटीवी काम कर रहा होता तो आज मारपीट की पूरी घटना रिकाॅर्ड हो जाती।
जांच के बाद समुचित कार्रवाई: वीसी
आरयू के वीसी डॉ. रमेश पांडेय ने कहा कि एमबीए की छात्रा ने एक फैकल्टी पर आरोप लगाई है।
इसके बाद फैकल्टी के साथ मारपीट हुई। सूचना मिलने पर मैं तत्काल आईएमएस गया था।
पुलिस भी आई थी। इस मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।
छात्रा का था वायवा
इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी में मंगलवार को एमबीए फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। मंगलवार को प्रोजेक्ट वायवा पेपर था। इसमें 70 अंक के प्रोजेक्ट वर्क के लिए निर्धारित है।
30 अंक का इंटरव्यू है। फैकल्टी ने मोबाइल पर परीक्षा में बेहतर अंक देने की बात की थी।