भागलपुर में सर्राफ व्यापारी के बेटे से हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटा 30 किलो चांदी

News Aroma Media
1 Min Read

भागलपुर: जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड स्थित आर बाखला गली में शुक्रवार को बेलगाम अपराधियों ने सर्राफ व्यापारी पवन कुमार (Pawan Kumar) के बेटे से हथियार के बल पर 30 किलो चांदी लूट लिये।

व्यापारी पवन कुमार कोलकाता से आज सुबह भागलपुर (Bhagalpur) पहुँचे। जहां उन्होंने अपने बेटे के हाथ में चांदी के आभूषण और अन्य सामान से भरा बैग दिया।

इसी बीच पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हथियार दिखाकर बैग को छीन लिया। घटना की सूचना मिलने पर पर सिटी ASP शुभम आर्य मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच में जुटे गए हैं।

सिटी ASP ने कहा कि 30 किलो चांदी की लूट बताई गई है। जाँच की जा रही है। अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Share This Article