बिहार में पपीता के पौधे के लिए अपनी चाची को भतीजे ने चाकू से 25 बार गोदा, मौत, आरोपी फरार

Central Desk
4 Min Read

दरभंगा: शुभंकरपुर माेहल्ले में एक मई की सुबह विनोद महतो की 28 वर्षीया पत्नी विभा देवी की पपीता के पाैधे के बचाने के लिए हुए विवाद में जेठानी किरण देवी और उसके बेटे रवि कुमार ने पीट-पीट कर एवं छुरा गाेद कर हत्या कर दी।

मारपीट के दौरान रवि ने चाकू से चाची विभा देवी के पेट पर 25 से 26 वार किए। मामले में सास विधवा सुकनी देवी के बयान पर थाने में FIR दर्ज की गई है।

जिसमें किरण देवी व रवि कुमार काे नामजद किया गया है। पुलिस ने किरण देवी काे सोमवार की शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि रवि फरार है।

जेठानी गिरफ्तार

मृतका को एक बेटा और एक बेटी क्रमश: 9 और 7 साल की है। बगल में ही मकान बना रहती थी। पति चार भाई हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही रवि की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की-जब्ती की भी कार्रवाई होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर स्थित वार्ड नंबर 8 में महज एक पपीते के पौधे को लेकर भतीजे ने चाकू से गोदकर चाची की हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भतीजा बागमती नदी पार कर फरार हो गया।

आरोपित रवि कुमार शराब का धंधा करता है

कहा जा रहा है कि आरोपित रवि कुमार शराब का धंधा करता है और स्थानीय पुलिस से उसके कारोबारी संबंध हैं, ऐसे में उसके खिलाफ पुलिस कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होती है।

वो पहले भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से संरक्षण मिलने के कारण उसका अपराध का दायरा बढ़ता गया और आखिरकार आज उसने अपनी चाची का ही हत्या कर डाला।

चाची की चाकू से गोदकर हत्या

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी रवि कुमार ने चाची विभा देवी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी है।

दरअसल विभा देवी शनिवार को एक पपीते का पौधा लगाया था और मवेशियों से पौधे को बचाने के उद्धेश्य से इसे ईंटों से घेरा बना दिया था।

जिसे देख रवि की मां और विभा देवी के बीच बहस होने लगी। रविवार को गुस्साएं रवि अपनी चाची विभा के साथ मारपीट करने लगा।

बात इतनी बढ़ गयी कि उसने चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया। अपनी चाची की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया।

रवि ने चाची को मार डाला

घटना की प्रत्यक्षदर्शी मृतका विभा देवी की भतीजी प्रियंका ने बताया कि उसके चचेरे भाई रवि ने उसकी सबसे छोटी चाची की चाकू मारकर उसकी आंखों के सामने ही हत्या कर दी।

प्रियंका ने बताया कि इसके पहले छोटी चाची और बड़ी मां के बीच पपीता का पेड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ था।

दोनों के बीच गाली-गलौज हो रही थी, तभी आवेश में आकर रवि ने चाची को मार डाला।

रवि आपराधिक छवि का रहा व्यक्ति है

वहीं, स्थानीय रामकुमार कहते हैं कि आरोपी रवि आपराधिक छवि का रहा व्यक्ति है। वह शराब बेचा करता है।

शराब बेचने में स्थानीय पुलिस का रवि को संरक्षण प्राप्त है। इसलिए वह बेधड़क शराब बेचता है और अपराध करता है।

रामकुमार ने बताया कि रवि किसी को भी मारने और हत्या करने की धमकी दिया करता था, लेकिन उसके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।

मामले की प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही है। अब तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

Share This Article