पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) अवर सेवा आयोग ने दरोगा और सार्जेंट के लिए हुई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।
दारोगा के लिए 1998 और सार्जेंट के 215 पदों के लिए आयोग ने फाइनल रिजल्ट (Final Result) जारी किया है। परीक्षा में 2213 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि दारोगा और सार्जेंट के लिए 24 अप्रैल को दो पालियों में हुई परीक्षा में करीब 48 हजार अभ्यर्थियों में से 45 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
26 दिसंबर 2021 को 6,08,736 अभ्यर्थियों की प्रारम्भिक लिखित परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी थी।
10 जून से 26 जून तक आयोजित किया गया था शारीरिक जांच परीक्षण
इसके बाद प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam) में सफल 47,900 अभ्यर्थियों की संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा इस साल 24 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की गयी थी। 6 मई को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था।
मुख्य परीक्षा में शारीरिक जांच-माप परीक्षण के लिए 14,856 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। शारीरिक परीक्षण के लिए सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच परीक्षण (physical examination test) 10 जून से 26 जून तक आयोजित किया गया था।