बोकारो: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र की घटियाली पूर्वी पंचायत में चारागाह की जमीन घेराबंदी के विवाद (Land Siege Dispute) में पूर्व मुखिया निरंजन कपरदार ने मुखिया रूपा देवी के पति पूर्व मुखिया प्रकाश चंद्र साव पर गोली चला (Chief Prakash Chandra Sao Shot) दी।
गोलीचालन की इस घटना में वे बाल- बाल बचे गए। घटना मंगलवार की सुबह 9 बजे की है। घटना की सूचना पाकर पहुंची Police ने आरोपी पूर्व मुखिया निरंजन के घर पर छापेमारी (Raid) कर पिस्टल और चार गोली के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि
घटना में शामिल उसके अन्य साथी फरार हो गए।
निरंजन ने फायर कर दहशत फैला दी
ग्रामीणों ने SDPO को बताया कि बीते दो दिनों से कुछ लोग चारागाह की जमीन पर साफ सफाई कर घेराबंदी की तैयारी कर रहे थे।
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के साथ मुखिया पति प्रकाश चंद्र साव (Prakash Chandra Saw) जमीन पर काम कर रहे लोगों से बातचीत करने पहुंचे, इस बीच पूर्व मुखिया निरंजन भी वहां पर पहुंचा।
जब ग्रामीणों ने इसका विरोध (Oppose) किया, तो उसने पिस्टल निकाल लिया और प्रकाश के सीने में सटा दिया। इससे अफरातफरी मच गई। निरंजन ने Fire कर दहशत फैला दी।