चाईबासा: मंझारी थाना (Manjhari Police Station) अंतर्गत भरभरिया गांव (Bharbharia Village) निवासी 18 वर्षीय लक्की भूमिज ने घरेलू विवाद के बाद कीटनाशक (Insecticide) खाकर आत्महत्या कर ली।
वह मजदूरी का काम किया करता था। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को उसके घर के सभी लोग काम पर चले गए थे।
वह घर में अकेला था। शाम को करीब 4 बजे घर में रखे Insecticide पीकर वह बागान की ओर चला गया।
जिससे बागान में ही उसकी मौत हो गई और और रात भर युवक का शव बागान में ही पड़ा रहा।
सुबह परिजनों ने देखा युवक को बागान में
रविवार की सुबह जब उसके परिजन बागान गए तो इससे बेहोश पाया। इस के बाद आसपास के लोगों को बुलाया गया।
उसे छूकर देखा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने के लिए सदर अस्पताल लायी।
परिजनों ने बताया कि दो-चार दिन पहले किसी बात को लेकर परिजनों के साथ उसका विवाद हुआ था।
उसी गुस्से वह Insecticide दवा पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।