father-in-law killed daughter-in-law : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र के कुदापी चेतन साई में बुधवार रात एक सनसनीखेज वारदात में ससुर रामलाल ने अपनी बहू रूईबारी गागराई की टांगी से गर्दन काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
घटना के वक्त रूईबारी अपने पति चंद्रमोहन गागराई के साथ आंगन में सो रही थी। चंद्रमोहन इतनी गहरी नींद में था कि उसे हत्या का पता नहीं चला। पुलिस ने पूछताछ के लिए चंद्रमोहन को थाने ले गई है।
बताया जाता है कि रूईबारी और उसके ससुर रामलाल के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके कारण रूईबारी अलग घर में रहती थी। चंद्रमोहन मजदूरी के लिए राज्य से बाहर रहता है।
विवाद सुलझाने के लिए रूईबारी ने दो दिन पहले चंद्रमोहन को गांव बुलाया था। गुरुवार सुबह पंचायत बुलाकर विवाद का निपटारा करना था, लेकिन रामलाल ने रात में ही रूईबारी की हत्या कर दी।
गुवा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार आरोपी रामलाल की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है।