दरभंगा: बिहार में दरभंगा शहर के बीचो-बीच बड़ा बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसायी सुशील लाठ की दुकान से बैखौफ अपराधियों ने दिन के 10:30 बजे 14 किलों सोना और दो लाख रुपये नगद लूट लिया।
लूट मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए वरिष्ठ आरक्षी अधीक्षक (एसएसपी) बाबूराम ने कहा कि इस लूट की घटना में 14 किलो सोना, 2 लाख कैश लूट लिए जाने की बात आभूषण व्यावसायी ने बताई है।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के फुटेज से पता चलता है कि इस घटना मेंं 6 अपराधी संलिप्त है, जो कि दो-दो बाइक पर सवार थे।
एसएसपी ने कहा कि लूट के अलावा स्टाफ से छीनी गई चार मोबाइल महिंद्रा शोरूम के पास बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
तीन टीमें संदिग्ध की तलाश में छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही उद्भेदन की सम्भावना है।
दुकान के मालिक स्वर्ण व्यवसायी सुशील लाठ के भाई संतोष लाठ ने पत्रकारों से बीतचीत में कहा कि आठ अपराधियों ने 10 मिनट में 14 किलों सोना जिसकी कीमत करीब सात करोड़ रुपये है और साथ ही दो लाख रुपये जो काउंटर में रखे हुए थे, लूट ले गए।
बीच शहर में दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से लोग अचंभित हैं। प्रत्येक दिन की भांति सुबह नौ बजे दुकान खुली थी। दुकान में सुशील लाठ के अलावा छह कर्मचारी थे।
10.30 बजे के करीब आठ अपराधी मुंह पर मास्क लगाए दुकान के पास पहुंचे। इनमें से तीन अपराधी सड़क के पास खड़े हो गए और पांच अपराधी बारी-बारी से दुकान के अंदर घुस गए।
एक अपराधी ने सुशील लाठ के सिर पर पिस्तौल के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद 10 मिनट के अंदर सभी अपराधी झोले में सोने के आभूषण रखकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।