धनबाद में भुजाली से वार कर महिला ने ली युवक की जान, एक गंभीर

Central Desk
1 Min Read

धनबाद : जिले के मैथन ओपी क्षेत्र स्थित रंगाडीह गांव की महिला हीरा मोती हांसदा की हत्या करने वाले गुना रजक को मैथन ओपी पुलिस ने जेल भेज दिया।

रविवार को मृतका के पति बादल हांसदा के फर्द बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल भुजाली व बाइक भी बरामद कर लिया है।

मृतका के पति बादल हांसदा को तत्काल प्रशासन की ओर से 15 हजार रुपए नकद दिया गया। इंदिरा आवास व पेंशन भी देने का आश्वासन दिया।

रविवार को मृतका का शव पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। देर शाम अंतिम संस्कार किया गया।

शनिवार की दोपहर रंगाडीह में नशे में धुत गुना रजक पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

समझाने गई पड़ोस की महिलाओं पर गुना रजक ने भुजाली से हमला कर दिया था।

भुजाली के वार से हीरा मोती हांसदा की मौत हो गई थी,जबकि राखी वाल्मीकि नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

घटना के बाद से गुना रजक की पत्नी घर से फरार है। गांव वाल ने घटना के पीछे पत्नी को ही कारण मान रहे हैं। ग्रामीणों ने उसे गांव में पुन: नहीं घुसने देने का निर्णय लिया है।

Share This Article