धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने आईआईटी आईएसएम प्रबंधन को काेराेना के रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी एसओपी का पालन करने की शर्त पर छात्रों को अध्ययन के लिए अनुमति दे दी है।
उपायुक्त सिंह ने बताया कि संस्थान के निदेशक की ओर से 278 पीएचडी/ प्रोजेक्ट जेआरएफ छात्रों को नवम्बर माह से अध्ययन शुरू करने के लिए अनुमति देने का आवेदन मिला था।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने संस्थान को एसओपी का पालन करने की शर्त पर अध्ययन की अनुमति दे दी है। उपायुक्त ने बताया कि संस्थान के सभी छात्रों का ट्रू-नाट या आरटी पीसीआर के माध्यम से कोविड-19 टेस्ट कराना होगा।
संस्थान को झारखंड सरकार के निर्धारित मापदंड के अनुसार आइसोलेशन एवं क्वारंटाइन सेंटर की स्थापना करनी होगी। साथ ही संस्थान को पीपीई किट एवं जांच किट का बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के अनुरूप वेस्ट डिस्पोजल सुनिश्चित करना होगा।
इसके संस्थान को शिक्षा मंत्रालय की 07 नवम्बर 2020 को जारी दिशानिर्देश का भी अनुपालन कराना होगा। उपायुक्त ने बताया कि इंसिडेंट कमांडर सह अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार लायक संस्थान से समन्वय स्थापित करते हुए उपरोक्त आदेशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार को वरीय पदाधिकारी के रूप में नामित किया है। उन्होंने कहा कि संस्थान को सभी आदेशों को अत्यंत गंभीरता से लेना होगा। आदेश की लापरवाही एवं उदासीनता तथा निर्देशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 तहत कार्रवाई की जाएगी।




