धनबाद: गुप्त सूचना (Secret Information) के आधार पर धनबाद जिला उत्पाद विभाग ने शनिवार को छापा मारकर लगभग ₹400000 की नकली शराब जब्त की है।
कार्रवाई धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर की गई। मामला गोविंदपुर थाना (Govindpur Police Station) क्षेत्र के परासी गांव है।
उत्पाद विभाग के SI सन्नी तिर्की ने बताया कि गोविंदपुर के परासी गांव स्थित 2 तल्ला मकान में नकली शराब (Mulled Wine) बनाई जाती है।
मकान माथुर मंडल का है। छापेमारी (Raid) के मकान में कोई नहीं मिला। इसलिए किसी की गिरफ्तारी (Arrest) नहीं हो सकी
मकान से क्या-क्या मिला
मकान से 235 लीटर स्प्रिट, 50 लीटर रंगीन शराब, 35.91 लीटर देसी शराब, 2 बोतल कैरेमल, 2 जार स्प्रीरिट एवं खाली बोतल, झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) का लोगो स्टीकर और कॉर्क बरामद किया गया है।