धनबाद: निरसा स्थित एमपीएल में एन्डवेल कंपनी के अधीन एमआरएस में मेंटेनेंस के दौरान ऊंचाई से गिरकर मरे मजदूर के परिजनों को मुआवजा देने के लिए कंपनी प्रबंधन तैयार हो गया।
शुकुमार दत्ता 30 फीट ऊपर से गिर जाने से उसकी मौत हो गई।
शुक्रवार को एमपीएल कामगार यूनियन एवं मृतक के परिजनों ने मृतक आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर कंपनी के गेट पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
गेट जाम की सूचना मिलने पर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी मौके पर पहुंच गए। लगभग 09 घंटे की वार्ता के बाद एमपीएल कामगार यूनियन और कंपनी के बीच सहमत बन गई।
बताया गया कि कंपनी मृतक के परिजनों को 07 लाख रुपये नकद, मृतक के एक आश्रित को नौकरी और ईएसआई से 16000 हजार की पेंशन व पीएफ आदि देने पर राजी हो गया।
इस बैठक में महामंत्री त्रिपुरारी पांडेय, सचिव तुलसी तिवारी, अमित सिंह गिल, उपाध्यक्ष मनोज मंडल, संगठन मंत्री प्रभु सिंह, जोशना तिवारी चंदन मंडल और दिगंबर तिवारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि निरसा डांगापाड़ा निवासी सुकुमार दत्ता सोमवार को ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए था। घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था।