धनबाद में लगभग ₹400000 छीनकर भाग गए बदमाश हाथापाई और मारपीट भी…

बताया जाता है कि भुक्तभोगी गौतम कुमार से बदमाशों ने हाथापाई और मारपीट की। हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी

News Update
1 Min Read

धनबाद: मंगलवार को सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र के पॉलिटेक्निक रोड (Polytechnic Road) के पास एक व्यक्ति से पल्सर सवार बदमाशों ने ₹372300 छीन लिए और तत्काल फरार हो गए।

बताया जाता है कि भुक्तभोगी गौतम कुमार से बदमाशों ने हाथापाई और मारपीट की। हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

सूचना मिलने पर सदर पुलिस दल-बल के साथ पहुंची। पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।

महिला के गले से छीन ली चेन

दूसरी ओर मंगलवार की सुबह ही सदर थाना क्षेत्र के बाबूडीह पॉलिटेक्निक रोड (Babudih Polytechnic Road) दुर्गा मंदिर के पास अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने एक महिला सुषमा वर्मा के गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले।

सुषमा वर्मा ने सदर थाना में चेन छिनतई की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article