धनबाद में भी केंद्रीय श्रमिक संगठन के आह्वान श्रमिकों ने किया हड़ताल

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

धनबाद: सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण के खिलाफ आहूत देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में बलियापुर में प्रदर्शन व बलियापुर चौक पर नुक्कड़ सभा की गई।

वक्ताओं ने कहा कि 26 नवंबर 2020 को केंद्रीय श्रमिक संगठन के आह्वान पर देश के श्रमिकों ने हड़ताल किया है।

देश में जब से भाजपा के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से देश में जन विरोधी कानून बनाया जा रहा है।

देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला किया जा रहा है। श्रमिकों के हित में 40 कानून बने हुए थे।

मोदी की सरकार उसे समाप्त कर चार इंडिका में रखा है, जिससे श्रमिकों की नौकरी खतरे में चली जाएगी, स्थाई नौकरी समाप्त हो जाएगी, केंद्र की मोदी सरकार सार्वजनिक सेक्टर को निजीकरण कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सभा की अध्यक्षता गणेश महतो ने किया तथा सभा को सीपीआईएम के नेता संतोष कुमार महतो, शिव कुमार सिंह, विकास कुमार ठाकुर, सुबल मलिक, नीताई रवानी, गौतम प्रसाद, समीरन विद, मोहन, मासस के काशीनाथ मंडल, राजू महतो, दिलीप महतो, देवाशीष पांडेय, शिबू राय आदि अन्य उपस्थित थे।

Share This Article