धनबाद: धनबाद तिसरा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल कॉलोनी में मोहरी बांध में रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है।
मृत युवक के परिजनों के मुताबिक किसी लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। मृतक के पिता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ झरिया के मोहरीबांध स्थित अपने पुराने आवास पर रह रहे थे।
मंगलवार को उसका बेटा घर से यह कहकर निकला कि उसे चिकन चिल्ली खाना है, पिता से पैसे लेने के बाद वह घर से निकल गया। देर रात तक वापस मोहरीबांध नहीं पहुंचा।
उसके फोन पर संपर्क करने की काफी कोशिश की गई लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया।
बुधवार को तिसरा अस्पताल के पास के नए क्वार्टर में बसे आसपास के लोगों ने फोनकर मामले की जानकारी दी।
पिता ने बताया कि उसके बेटे का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
दोनों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया है।
फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।