धनबाद में युवक ने पड़ोसी बुजुर्ग को पहले पीटा, फिर गला रेतकर कर दी हत्या

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। मृतक का नाम बैजनाथ प्रसाद था। उनकी हत्या का आरोप उनके ही पड़ोस में रहनेवाले सुदामा नामक युवक पर लगा है।

घटना बलियापुर थाना क्षेत्र के रंगामाटी की है। मृतक के बेटे ने बताया कि सुदामा हर दिन शराब पीने के लिए उनके पिता बैजनाथ प्रसाद से पैसे की मांग करता था।

पैसे नहीं देने पर सुदामा ने उनके पिता के साथ मारपीट की और उससे भी मन नहीं भरा, तो उसने उनका गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद से आरोपी सुदामा फरार है।

इधर, बलियापुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसएनएमसीएच भेज दिया। पुलिस आरोपी युवक सुदामा की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

Share This Article