धनबाद: बाघमारा थाना अंतर्गत बीसीसीएल ब्लॉक-2 के 14 नम्बर हाजरी के समीप लोहा स्क्रैप की कटिंग कर रहे मजदूरों पर अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार को फिर गोलीबारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है।
बताया जाता है कि 6 अपराधियों ने पहले तो धमकी देते हुए काम बंद करने को कहा।
सभी हथियार से लैस भी थे जिसके बाद उन लोगों ने फायरिंग भी की और दो बम फोड़े और वहां से चले गए।
ठेकेदार की माने तो पहले भी फायरिंग बमबाजी हुआ था। उस समय नामजद मामला दर्ज कराया गया था।
पुलिस के वरीय अधिकारियों से भी सुरक्षा और स्क्रैप उठाने को लेकर गुहार लगाया गया था।
लेकिन ऐसा लगता कि कोई कार्रवाई इस पर नही हुआ।
गुरुवार को फिर एक बार फायरिंग बमबाजी किया गया। ऐसे महौल में यहां दोबारा काम करना मुश्किल है।
फिर यहां कोई ऑक्शन का काम नही करेंगे।गोली बम चलाने वाले 7 लाख की रंगदारी की मांग कर रहे हैं।