दुमका: निचितपुर मोड़ के समीप आज शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक पर फायरिंग (Firing) कर बाइक (Bike) छीनकर फरार हो गये।
गोली युवक के पांव में लगी है, जिससे वह घायल हो गया। युवक की पहचान देवघर (Deoghar) जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के बगदाहा गांव निवासी जावेद अंसारी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को एंबुलेंस (Ambulances) से दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया।
Certificateलेने गया था युवक
जावेद अंसारी अपने दोस्त हरि पंडित के साथ बाइक से सर्टिफिकेट (Certificate) लेने दुमका स्थित सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (Kanhu Murmu University) गया था।
Certificate लेकर वापस गांव लौटते समय निचितुपर मोड़ के पास बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर जावेद अंसारी को रोककर बाइक छीनने का प्रयास किया।
बाइक नहीं छीनने देने पर अपराधियों ने फायरिंग की। फायरिंग करने के बाद अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोलीबारी की घटना से शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।