न्यूज़ अरोमा दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क के सरसडंगाल के सिदो कान्हू मंडप के समीप सरस डंगाल के प्रसिद्ध पत्थर व्यवसायी काला मनोज उर्फ मनोज भगत को अपराधी ने गोली मार दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दो की संख्या में बाईक सवार अपराधी व्यवसायी मनोज पर पीछे से फायर कर दी।
गंभीर अवस्था में व्यवसायी मनोज को इलाज के लिए जिले के सटे पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल मनोज भगत को रामपुरहाट अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को दुर्गापुर अस्पताल रेफर कर दिया है।
समाचार प्रेषण तक शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस मौका ए वारदात पर नहीं पहुंची थी। मामले में थाना प्रभारी संजय सुमन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस सभी बिंदूओं पर जांच कर रही है।
गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल व्यवसायी खतरे से बाहर है।