दुमका में बजाज फाईनेंस कंपनी समेत दो के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 35 हजार रूपये

News Desk
1 Min Read

दुमका: साइबर ठगों (cyber thugs) ने मंगलवार को बजाज फाईनेंस कंपनी (Bajaj Finance Company) के कर्मी से दो किस्तों में 20 हजार की ठगी कर ली है।

नगर थाना क्षेत्र बांधपाड़ा (Bandhpada) निवासी पीड़ित मुकेश कुमार ने लिखित शिकायत में बताया कि ICICI बैंक के खाते से 10-10 हजार के दो किस्तों में कर ली गई है। 20 हजार रूपये की अवैध निकासी 26 और 27 दिसंबर के बीच की गई है।

दुमका में बजाज फाईनेंस कंपनी समेत दो के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 35 हजार रूपये- In Dumka, cyber thugs stole Rs 35,000 from the accounts of two including Bajaj Finance Company

पुलिस मामले की जांच में जुटी

ICICI बैंक के उपभोक्ता सुदित नंदी भी 15,600 रूपये की अवैध निकासी की सूचना नगर थाना पुलिस (Nagar Thana Police) को दी है।

थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा के खुंटाबांध निवासी (Khuntabandh resident of Dangalpada) सुदिप नंदी ने लिखित सूचना में बताया कि 10 हजार और 5600 रूपये के दो किस्तों में अवैध निकासी कर ली गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस मामले में साईबर सेल (Cyber Cell) में मामला दर्ज कर तकनीकी सहयोग से जांच में जुट गई है।

दुमका में बजाज फाईनेंस कंपनी समेत दो के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 35 हजार रूपये- In Dumka, cyber thugs stole Rs 35,000 from the accounts of two including Bajaj Finance Company

Share This Article