दुमका में सिपाही की विधवा ने कांस्टेबल पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, SP कार्यालय में…

बाद में मैं अपनी बेटी के साथ थाना गई और पुलिस को सारी बात बताई तो पुलिस ने पहले हमारा इलाज कराया और सारी बातों को लिखित तौर पर देने को कहा

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: एक सिपाही की विधवा ने SP कार्यालय में कार्यरत कॉन्स्टेबल (Constable) कुणाल राणा पर दुष्कर्म (Rape) का आरोप लगाया है।

मामला दुमका जिले के मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) क्षेत्र के बलियाडंगाल का है।

सोमवार को पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराई।

अब कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा। मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार का कहना है कि उक्त महिला का कोर्ट में बयान और अनुसंधान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में सिपाही कुणाल राणा और उसकी पत्नी को आरोपी बनाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पति की मौत के बाद सरकार से मिले पैसों को लेकर करने लगा जमीन का कारोबार

महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति जमशेदपुर में सिपाही के पद पर तैनात थे। इस दौरान बीमारी की वजह से 17 फरवरी 2021 को उनकी मौत हो गई।

पति के जीवित रहने के समय से ही जिला बल के जवान कुणाल राणा का पति की वजह से मेरे घर आना जाना होता था।

पति की मौत के बाद कुणाल ने साथ निभाने जैसी बात कही और बरगला कर शारीरिक संबंध बनाया।

इतना ही नहीं पति की मौत के बाद विभाग से मिला 18 लाख रुपया अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया।

वह पैसों से जमीन का कारोबार करने लगा। जब मैं अपने पैसों की मांग करने लगी तो कुणाल ने अपने घर बुलाया।

अपनी बेटी के साथ घर जाने पर कुणाल उसकी पत्नी कृष्णा लोहे की छड़ से मुझे और मेरी बेटी की पिटाई करने लगी।

बाद में मैं अपनी बेटी के साथ थाना गई और पुलिस को सारी बात बताई तो पुलिस ने पहले हमारा इलाज कराया और सारी बातों को लिखित तौर पर देने को कहा।

Share This Article