क्राइमझारखंड

दुमका में युवती को घर में अकेला पाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

दुमका: समाज में महिलाओं के खिलाफ जिस तरह से हिंसा (Violence) बढ़ती जा रही है, वह हर किसी के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

यदि समय रहते पर इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो यह समस्या विकराल रूप ले सकती है। दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी में भी महिला हिंसा (Women Violence) की वारदात सामने आई है।

इसमें 19 साल की लड़की को हवस का शिकार (lust victim) बनाया गया है। पीड़िता ने बताया है कि घटना 23 जून के रात की है।

घटना के 11 दिन के बाद सोमवार को मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी विकास मुर्मू को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पीड़िता टोंगरा की रहने वाली है।

आरोपी बाइक छोड़कर भाग गया

बताया जा रहा है कि वह अपने पिता के साथ लखीकुंडी (Lakhikundi) में किराए के मकान में रहती हैं। 23 जून को उनके पिता दुधानी में मामा के घर गए हुए थे। उसी रात 12:00 बजे टोंगरा के भूल गांव का रहने वाला विकास घर आया और पिता के बारे में पूछने लगा।

जब बताया कि पिता नहीं है तो वह गलत काम करने लगा। शोर मचाने का प्रयास किया तो जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। इसी बीच पिता आ गए। उन्हें देखकर आरोपी बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बाइक जब्त करते हुए आरोपित को

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker