दुमका में पत्नी ने पति के सिर पर सरिया से वार कर मार डाला

मामले में थाना प्रभारी छटन महतो ने बताया कि गंभीर अवस्था में रविनाथ टुडू को उठाकर CHC लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: जिले के रानेश्वर थाना (Raneshwar police station) क्षेत्र के बांकाकेन्द्र गांव में पत्नी ने पति के सिर पर सरिया (Iron Rods) से वार कर मौत के घाटा उतार दिया।

मृतक रविनाथ टुडू (26) है। पुलिस (Police) आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पत्नी ने सरिया लेकर पति पर वार कर दिया।

रविनाथ के कान में गंभीर चोट आई और वह लहुलहान हो गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

दोनों पक्षों की होने वाली थी आज बैठक

गांव के एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने का शर्त पर बताया कि महिला का नांगल भंगा गांव के एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पति रविनाथ को पता चलने पर विरोध किया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों की आज बैठक होने वाली थी।

इससे पहले पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया।

मामले में थाना प्रभारी छटन महतो ने बताया कि गंभीर अवस्था में रविनाथ टुडू को उठाकर CHC लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

शव को कब्जे में लेकर थाना परिसर में रखा गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा जाएगा। पुलिस वारदात की तहकीकात कर रही है।

Share This Article