गढ़वा में नाबालिग बच्ची से घर में घुसकर युवक ने बनाया हवस का शिकार, FIR दर्ज

उसके साथ संबंध नहीं बनाने पर वह पूरे परिवार को गांव से भगा देने की भी धमकी दे रहा

News Update
2 Min Read

गढ़वा: जिलांतर्गत रमकंडा थाना (Ramkanda Police Station) के एक गांव की 15 वर्षीया आदिवासी नाबालिग (Tribal Minor) के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का मामला प्रकाश में आया है।

पीड़िता 9वीं कक्षा की छात्रा है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार किशोरी (Teenager) घर पर अकेली थी जिसका फायदा उठाकर रमकंडा थाना क्षेत्र के मंगराही गांव निवासी बबलू यादव ने उसे अपने हवस का शिकार बनाया।

रमकंडा थाना में हुई मामले की प्राथमिकी दर्ज

मामले में पीड़िता ने रमकंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR Lodged)कराई है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया। प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में कहा गया है कि बुधवार को उसके माता-पिता घर पर नहीं थे।

वह घर पर अकेली थी। उस दौरान मंगराही गांव निवासी बबलू यादव ने उसे फोन कर रात के दस बजे घर का दरवाजा खुलवाया।

और फिर उसे भय दिखाकर जंगल की ओर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी (Accused) पहले भी पीड़िता को घर से बाहर निकलने के लिए धमकी देता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके साथ संबंध नहीं बनाने पर वह पूरे परिवार को गांव से भगा देने की भी धमकी दे रहा था।

घटना के बाद पीड़िता के आवेदन पर Ramkanda Police Station पुलिस ने थाना कांड संख्या 17/2023, भादवि की धारा 376, 506 व पोक्सो एक्ट, ST/SC एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।

Share This Article