गढ़वा में माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में चार ग्रामीणों को लाठी-डंडे से पीटा

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा गढ़वा: जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के गांव रामर टोला बहेराखाड में भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ता ने चार लोगों को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया।

घटनास्थल पर माओवादियों ने पर्चा छोड़ कर इसकी जिम्मेदारी ली है।

ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात एक दर्जन की संख्या में माओवादियों का हथियारबंद दस्ता बहेराखाड गांव पहुंचा।

दस्ता के लोगों ने गांव के युवकों घर से निकाल कर लाठी-डंडा से पीट दिया। माओवादियों का आरोप है कि यह युवक पुलिस को मुखबिरी करते हैं।

माआवादियों की मार से घायल महेंद्र सिंह, सरयू कोरबा, बच्चू सिंह एवं पच्चू सिहं की बहन बुरी तरह से डरे हैं और कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

भुक्तभोगी लोग डर के कारण कहीं बाहर इलाज कराने भी नहीं जा पा रहे हैं।

बताया गया कि माओवादियों ने जाते-जाते घायल सरयू कोरबा को पीएलजीए के लेटर पैड पर हस्तलिखित परचा दिया है और कहा कि इससे रोड के किनारे पेड़ पर लटका देना।

पर्चा में लिखा है कि पुलिस की दलाली करने वाले हो जाओ होशियार, पीएलजीए है तैयार।

उन्होंने पर्चा में लिखा है पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, पीएलजीए जिंदाबाद आदि भी लिखा है। घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना है।

Share This Article