गिरिडीह : समाज में किसी भी महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर मारपीट की घटना दुखद ही नहीं, सामाजिक मानसिकता की क्षुद्रता को दर्शाती है।
ऐसा ही एक मामला गिरिडीह (Giridih) के जमुआ थाना (Jamua Police Station) शेर सामने आई है।
बताया जाता है कि यहां कुछ लोगों ने एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इससे भी जी नहीं भरा तो महिला को लोगों ने निर्वस्त्र कर दिया।
पीड़िता ने जमुआ थाना पुलिस को आवेदन देकर चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने कहा कि उनका आज ही जमुआ थाना में तबदला हुआ है। वह योगदान नही दे पाए हैं। योगदान देने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट कहा जा सकता है।
गाय चरा रही थी महिला
पीड़िता ने गुलाब वर्मा, प्रवीण वर्मा और देवेंद्र समेत एक अन्य आरोपी पर आरोप लागते हुए कहा कि वज्ञ गाय चरा रही थी।
इसी दौरान इनमें से एक आरोपी ने उसे कॉल कर घर आने को कहा और जब वो अपने घर आई, तो देखा चारों आरोपी लाठी से लैस हो कर उसके घर के पास खड़े हैं।
जब वह अपने घर के हैंडपंप पर मुंह धोने गई तो चारो ने उसे डायन कहकर उसको निर्वस्त्र कर मारपीट शुरू कर दी।