गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के कोरचांचो गांव में होली (Holi) की रात मामूली-सी बात पर एक युवक ने अपने ही सगे भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी।
पिटाई से जख्मी छोटे भाई अब्राहम किस्कू को परिजनों ने 108 Ambulances से इलाज के लिए राजकीय अस्पताल तिसरी (Government Hospital Third) लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया।
बकरी को लेकर शुरू हुआ विवाद
मामले में घायल अब्राहम किस्कू (Abraham Kisku) की मां चुड़की बेसरा ने बताया कि उनकी बकरी दूसरे के खेत में चली गई थी, जिसे अब्राहम किस्कू वापस लेने आया था।
इसी बात से नाराज उसके भाई दिनेश किस्कू और पोते रोहित किस्कू ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं आरोपी द्वारा अपनी मां के साथ भी मारपीट (Beating) करने की बात कही जा रही है। घटना को लेकर परिजनों ने थाने में कोई शिकायत दर्ज़ नहीं करवाई है।