गिरिडीह : कुबरी गांव में एक युवक ने घर में घुसकर इंटर की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि बीते बुधवार शाम को वह अपने घर में अकेली थी।
इसी बीच कोडरमा जिला के मरकचो थाना क्षेत्र के बेला ग्राम निवासी महावीर यादव का पुत्र विकास यादव कुबरी ग्राम में अपने नाना थानु महतो के घर आया था।
उन्होंने युवती को अकेला देख घर में घुस कर उसका मुंह बंद कर दुष्कर्म किया। इस बीच किसी तरह मुंह से हाथ छूटने के बाद हो हल्ला करने पर ग्रामीण सहित परिवार के अन्य सदस्य जुट गए और युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
घटना के बाद बिचौलियों द्वारा घंटों मामले को रफा-दफा कराने को लेकर मान मनौव्वल में लगे रहे। बाद में लड़की की शिकायत पर ओपी प्रभारी ओम प्रकाश कुमार ने कहा कि युवती के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।