न्यूज़ अरोमा गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में एक व्यक्ति की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। भगीरथ यादव (45) की हत्या का आरोप उसके नातेदारों पर ही लगाया जा रहा है।
ज़मीन विवाद में हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे लगभग की है। घटना के बाद सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार भागीरथ यादव की हत्या के बाद सभी आरोपी कहीं छुप गए हैं। बताया गया कि मृतक एवं उसके रिश्तेदारों के बीच ज़मीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था।
इसी विवाद के कारण आरोपियों द्वारा मृतक भागीरथ यादव को बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसके सर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोट पहुँची थी। परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।