गिरिडीह: नगर थाना (City Police Station) क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल बैंक (Central Bank) की मकतपुर शाखा से शुक्रवार को पैसे निकालकर सब्जी खरीद रही महिला सावित्री देवी का थैला छीनकर भाग रहे शख्स को लोगों ओर सेंट्रल बैंक में तैनात होमगार्ड (Home Guard) की मदद से पकड़ लिया गया।
21 हजार रुपये थैले में रखकर खरीद रही थी सब्जी
बताया गया कि अरगाघाट निवासी सावित्री देवी पेंशन राशि निकासी के लिए सेंट्रल बैंक आई हुई थी।
वह 21 हजार रुपये थैले में रखकर सब्जी खरीद रही थी।
इसी बीच वहां से पत्नी के साथ गुजर रहा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटरुखा निवासी विकलांग संतोष पंडित ने पैसों से भरा थैला झपट लिया और फरार होने लगा।
पुलिस आरोपित को ले गई थाना
महिला ने हो-हल्ला करने पर सेंट्रल बैंक के गार्ड मनोज कुमार चौबे ने अन्य लोगों की मदद से उसे दबोच लिया।
पकड़े जाने के बाद संतोष पंडित ने सात हजार रुपये महिला को दे दिया और बाकी के पैसे स्कूटी की डिक्की में छुपा लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने डिक्की से शेष पैसे को भी बरामद कर महिला को सौंप दिया। पुलिस आरोपित को थाना ले गई है।