गिरिडीह में हिरण को कुएं से निकालकर जंगल में छोड़ा

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन कर करीब एक घंटे बाद हिरण को बाहर निकाला गया

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: पारसनाथ जंगल (Parasnath Jungle) से भटक कर मधुबन थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पीछे 60 फीट गहरे कुएं में बुधवार को एक हिरण (Deer) गिरा मिला। बुधवार सुबह लोगों ने हिरण को देखा और इसकी जानकारी वन विभाग को दी।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) कर करीब एक घंटे बाद हिरण को बाहर निकाला गया।

हिरण के शरीर पर कई जगह बने हुए थे गहरे जख्म

हिरण के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म बने हुए थे। माना जा रहा है कि हिरण के शरीर में तीर मारा गया होगा। वन विभाग की टीम हिरण को प्राथमिक उपचार के लिए पारसनाथ वन कार्यालय (Parasnath Forest Office) लेकर गई। Doctors की टीम ने हिरण का उपचार किया और दोपहर में उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

Share This Article