गिरिडीह: बेरहाबाद की विवाहिता पाकीजा खातून ने पति मुख्तार अंसारी सहित ससुरालवालों पर मारपीट कर घर से निकालने व पति द्वारा तीन तलाक देने का आरोप लगाया।
पीड़िता ने जमुआ थाना में मामला दर्ज कराया है। कहा कि उसकी शादी वर्ष 2019 में बेरहाबाद निवासी मो. सलीम अंसारी के पुत्र मो. मुख्तार अंसारी के साथ हुई थी।
पिता ने क्षमता के अनुसार दान दहेज भी दिया था। कुछ माह बाद पति नैहर से दो लाख रुपये मांगकर लाने का दबाव बनाने लगा।
रुपये लाने में असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट की गई और खाना बंद कर दिया गया।