गुमला: डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोकावल गांव में एक युवती ने प्रेम प्रसंग में खुद को आग लगाकर जान दे दी।
पुलिस के मुताबिक शांति कुमारी ने खुद पर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा ली।
परिजन आनन-फानन में उसे डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
युवती के पिता ननकेश्वर लोहरा ने बताया कि उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक जीतन मुंडा से चल रहा था। परिवार के विरोध करने पर उसने यह कदम उठा लिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।