गुमला में युवक ने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर दी जान

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गुमला: भरनो ब्लॉक के करंज थाना क्षेत्र के जिरहुल गांव में चारू उरांव (22) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

काम-धाम को लेकर उसका हमेशा भाईयों के साथ कहासुनी होती रहती थी।

इससे वह काफी तनाव में रहता था और नशे का भी आदी हो चुका था।

शनिवार को भी उसका अपने बड़े भाई से झगड़ा हुआ था।

शाम में चारू ने घर के एक कमरे में रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना करंज थाना को दिया गया। थाना प्रभारी अनन्त कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है।

Share This Article