गुमला: एक चौकीदार की मां मोनिका बारला बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की भागीडेरा शाखा (Bhagidera Branch) से पैसे निकाल कर घर लौट रही थीं।
इसी बीच कुछ बदमाशों ने रास्ते में पहले उनके ₹15000 और पासबुक (Passbook) लूट लिए। इसके बाद पत्थर से कूचकर मार डाला।
वारदात गुमला जिले के कामडारा थाना (Kamdara Police Station) क्षेत्र के तुरबुल चौक की है।
इसी थाने में चौकीदार है मृतका का बेटा
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कामडारा पुलिस (Kamdara Police) ने शव को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। मोनिका बारला का पुत्र लुइस बारला कामडारा थाना में ही चौकीदार है।
पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है। इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। युवक की निशानदेही पर घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।