गुमला: Chainpur क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild Elephants) का उत्पात लगातार जारी है।
बीती रविवार रात एक जंगली हाथी ने छतरपुर गांव में गरीब किसान के घर को ध्वस्त (Demolished) कर घर में रखे एक बोरी धान को खा गया। सब्जी की फसलों को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया है।
पीड़ित किसान ने वन विभाग (Forest Department) से मुआवजे की मांग की है।
किसान की पत्नी की नींद खुली
जानकारी अनुसार रविवार रात 9:00 बजे के करीब छतरपुर गांव के किसान रुडोल्फ मिंज के घर पर एक जंगली हाथी ने धावा बोलते हुए उसे Demolished करने लगा।
उस समय घर के सभी लोग सो रहे थे। हाथी द्वारा घर तोड़ने की आवाज से किसान की पत्नी की नींद खुली तो उसने देखा कि एक विशालकाय हाथी उसके घर को तोड़ रहा है।
इसके बाद किसान की पत्नी ने शोर मचाकर ग्रामीणों (Villagers) को जगाया और हाथी के द्वारा हमले की जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मशाल की सहायता से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। ग्रामीणों के अनुसार हाथी अभी चैनपुर व जारी प्रखंड के सीमावर्ती जंगल में है।