हजारीबाग में कारोबारी की घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग: सदर थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह रोड में अपराधियों ने प्लाईवुड के कारोबारी सुजीत देव (Plywood Businessman Sujit Dev) की चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी है।

अपराधियों ने घटना को अंजाम गुरुवार की देर रात उनके घर में घुस कर दी। शरीर पर कई बार चाकू से वार किए गए हैं।

हत्या के बाद अपराधी बाहर से गेट पर ताला जड़कर चले गए थे। घटना की सूचना सुजीत देव के बड़े भाई अजीत देव ने पुलिस को दी।

सीढ़ियों पर मिले खून के निशान

जानकारी के मुताबिक रात दस बजे के बाद से ही सुजीत देव का फोन बंद आ रहा था। वे अकेले ही रहते थे। सुबह गेट में बाहर से ताला लगा होने पर परिजनों को आशंका हुई और फिर उन्होंने पुलिस (Police) को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस को सीढ़ियों पर खून के निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक CCTV और DVR के साथ भी अपराधियों ने छेड़छाड़ की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

छानबीन के लिए कमरे को सील कर दिया गया (The room was sealed for investigation) है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Share This Article